महोबा: पेट्रोल- डीजल के दामों पर वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने विधानसभा स्तरीय पैदल मार्च निकालकर बीजेपी सरकार को घेरने का प्रयास किया. सड़क पर उतरे सैकड़ों कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 'बीजेपी गद्दी छोड़ो' का नारा लगाते हुए सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया.
महोबा शहर के डाक बंगला मैदान में सैकड़ों कांग्रेसियों ने बुन्देलखण्ड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर के नेतृत्व में इकठ्ठा होकर महोबा विधानसभा स्तरीय पैदल मार्च निकाला. जो शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए यह पैदल मार्च पुनः डाक बगला मैदान में जाकर समाप्त हो गया. इस पैदल मार्च में तमाम कांग्रेसी हाथ में तख्तियां लेकर सरकार को बेरोजगारी, धवस्त कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
पैदलमार्च के दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीजेपी गद्दी छोड़ो का नारा दिया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे आंदोलन के माध्यम से मजबूर कर देंगे कि बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाए. कांग्रेस के नेताओं ने बढ़ती महंगाई, घटते रोजगार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के सम्मान से हो रहे खिलवाड़ और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी को सड़क पर उतरकर जमकर घेरा.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता चौधरी सागर सिंह जिलाध्यक्ष महोबा कांग्रेस तुलसीदास लोधी, निर्दोष दीक्षित, खेमचंद अहिरवार, छत्रपाल यादव, यादवेन्द्र सिंह, आफाक सरवर सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं- सफाईकर्मियों ने नगर पालिका अधिकारियों को बनाया बंधक