ETV Bharat / state

पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने महोबा पहुंचे सीएम योगी, अर्जुन सहायक परियोजना का किया हवाई सर्वेक्षण - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ महोबा पहुंचे. जहां उन्होंने अर्जुन सहायक परियोजना का स्थलीय और हवाई सर्वेक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 2:33 PM IST

महोबा: 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा पहुंचे. जहां उन्होंने अर्जुन सहायक परियोजना का स्थलीय और हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर आकर सीएम ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की. सीएम योगी तकरीबन डेढ़ घंटे तक महोबा में रहने के बाद झांसी के लिए रवाना हो गए.

19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोबा के दौरे पर हैं. उनके द्वारा अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण किया जाना है. इस परियोजना से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. 2,655 करोड़ की इस परियोजना के लोकार्पण में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ही मुख्यमंत्री महोबा पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल सहित स्टेज आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने महोबा पहुंचे सीएम योगी.

सीएम ने अर्जुन सहायक परियोजना से संबंधित सिचाई विभाग के अधिकारियों सहित जनपद के आलाधिकारियों से बातचीत की और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए.

सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को हर हाल में कार्यक्रम को सफल बनाने का आदेश दिया. बताया जा रहा है कि डेढ़ लाख से अधिक की भीड़ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम जुटेगी. ऐसे में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. महोबा जनपद ही नहीं बल्कि आस पास के जनपदों की पुलिस के अलावा पीएसी, एसपीजी और अन्य पुलिस बल लगाया गया है. डेढ़ घंटा तक महोबा में रहने के बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर से झांसी के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढे़ं- कैरम खेलते और डम्बल उठाते नजर आए सीएम योगी, देखें तस्वीरें

महोबा: 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा पहुंचे. जहां उन्होंने अर्जुन सहायक परियोजना का स्थलीय और हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर आकर सीएम ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की. सीएम योगी तकरीबन डेढ़ घंटे तक महोबा में रहने के बाद झांसी के लिए रवाना हो गए.

19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोबा के दौरे पर हैं. उनके द्वारा अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण किया जाना है. इस परियोजना से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. 2,655 करोड़ की इस परियोजना के लोकार्पण में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ही मुख्यमंत्री महोबा पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल सहित स्टेज आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने महोबा पहुंचे सीएम योगी.

सीएम ने अर्जुन सहायक परियोजना से संबंधित सिचाई विभाग के अधिकारियों सहित जनपद के आलाधिकारियों से बातचीत की और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए.

सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को हर हाल में कार्यक्रम को सफल बनाने का आदेश दिया. बताया जा रहा है कि डेढ़ लाख से अधिक की भीड़ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम जुटेगी. ऐसे में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. महोबा जनपद ही नहीं बल्कि आस पास के जनपदों की पुलिस के अलावा पीएसी, एसपीजी और अन्य पुलिस बल लगाया गया है. डेढ़ घंटा तक महोबा में रहने के बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर से झांसी के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढे़ं- कैरम खेलते और डम्बल उठाते नजर आए सीएम योगी, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.