महोबा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी के चिरगांव ब्लॉक के मुराटा गांव में आयोजित 2185 करोड़ की ग्रामीण पाइपलाइन परियोजनाओं की नींव रखी. झांसी, महोबा और ललितपुर जिलों के लिए आज ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत से पहले सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर भूमिपूजन किया और इसके बाद योजना की शुरुआत की. ललितपुर, महोबा और मऊरानीपुर में भी योजना की शुरुआत हुई.
इस योजना के माध्यम से हर घर में पेयजल पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. 'हर घर नल का जल' योजना के प्रथम चरण में महोबा जिले के 'सलैया नाथूपुरा राजस्व ग्राम समूह पाईप पेयजल योजना', 'लहचूरा काशीपुरा राजस्व ग्राम पाईप पेयजल योजना' और 'शिवहार राजस्व ग्राम समूह पाईप योजना' सहित तीन ग्राम समूह पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.
जनपद में इस योजना में 1219.74 करोड़ की लागत से 364 राजस्व ग्रामों के 668660 लोग लाभान्वित होंगे.
ये होंगे लाभान्वित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू से ही बुंदेलखंड के सर्वागीण विकास के लिए प्राथमिकता सुनिश्चित की थी. पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'हर घर तक नल का जल' पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. बुंदेलखंड, विंध्याचल, इंसेफेलाइटिस से प्रभावित क्षेत्रों और आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में इस योजना के तहत पीने का पानी पहुंचाने की योजना की शुरुआत की जा रही है.
पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए 2185 करोड़ की परियोजना की शुरुआत होगी. इससे महोबा, ललितपुर और झांसी में 14 लाख लोगों तक नल का जल पहुंचेगा. कुल 10 हजार 131 करोड़ की यह परियोजना है.
बुंदेलखंड में दूर होगी पेयजल समस्या
इस योजना के तहत सरफेस वाटर और अंडर ग्राउंड वाटर के माध्यम से घर-घर तक पेयजल पहुंचाया जाएगा. पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्याचल में अगले दो साल के भीतर हर घर तक नल से पीने का पानी पहुंचाने का कार्य पूरा किया जाएगा.
इस योजना के पूर्ण होने से बुंदेलखंड के लोगों की पीने के पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. सालों से बुंदेलखंड में पानी की समस्या को लेकर आंदोलन होते रहे हैं. योगी सरकार की इस योजना से बुंदेलखंड वासियों की समस्या दूर होगी.
बुंदेलखंड के जनपदों के हर गांव और हर घर तक शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए चयनित कसल्टेंट द्वारा बुंदेलखण्ड क्षेत्र में सतही स्रोत आधारित 43 विभिन्न परियोजनाओं तथा कुछ क्षेत्रों में भूगर्भ जल आधारित परियोजनाओं के माध्यम से समस्त ग्रामों को संतृप्त करने के लिए डीपीआर बनवाया गया.
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
‘हर घर नल का जल’ योजना के भूमि पूजन में पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि बुंदेलखंड के दूर-दराज के गांवों में जहां पानी की समस्या थी, उन गांवों तक ‘हर घर जल का नल’ शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया. आजादी के बाद से पहली बार इस परियोजना से बुन्देलखंड़वासी लाभान्वित रहेंगे. प्रथम चरण में जिले के लहचूरा, नाथूपुरा, शिवहार, खन्ना और बराय के लोग लाभान्वित होंगे.