महोबा : महोबा के आल्हा चौक में 200 बेड का ट्रामा सेंटर और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सही कराए जाने की मांग पर चल रहे अनिश्चितकालीन अनशन को जिला अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष ने स्थगित कराया. अब चुनाव बाद फिर जनहित के मुद्दे पर युवा अनशन करेंगे.
पिछले 37 दिनों से सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के युवाओं द्वारा महोबा में 200 बेड का ट्रामा सेंटर, अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, स्वास्थ्य कर्मियों की कमी और अल्ट्रासाउंड व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने की मांग की जा रही थी.
अपनी मांग को लेकर इस कड़कड़ाती ठंड में भी सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के अध्यक्ष विकास यादव और उनके साथियों की ओर से अनिश्चितकालीन अनशन चल रहा था, लेकिन प्रशासन ने और जन प्रतिनिधियों ने इस अनशन की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. आमजनों के हित की मांगों को लेकर चल रहे अनशन के बावजूद भी इनकी सुध नहीं ली गई तो वहीं, दूसरी तरफ युवाओं का लगातार अनशन जारी रहा और युवा भी पीछे नहीं हटे. लेकिन अब उत्तर प्रदेश में चुनाव है और आदर्श आचार संहिता लग चुकी है.
इसे भी पढे़ंः गोमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित कराने की मांग को लेकर गोरक्षकों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन अनशन
युवाओं के अनिश्चितकालीन अनशन को स्थगित कराने के लिए जिला अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार द्विवेदी (Rajkumar Divedi, President of District Advocates Committee) और उनके साथ चंद्रशेखर स्वर्णकार पहुंचे, जहां उन्होंने सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के अध्यक्ष विकास यादव को जूस पिलाकर अनशन को स्थगित कराया.
साथ ही अनशन पर बैठे सभी युवाओं को माला पहनाकर उनके हौसले की तारीफ की और कहा कि खराब मौसम में भी युवाओं ने जनहित की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लेकिन अब आचार संहिता लग चुकी है और चुनाव होना है.
ऐसे में इस अनशन को स्थगित किया जाना जरूरी है. युवाओं को समझाया गया है और जिसके बाद उन्होंने बातों पर अमल करते हुए अपना अनशन स्थगित कर दिया है. चुनाव बाद फिर इन्हीं मांगों को लेकर युवाओं के अनशन के साथ अधिवक्ता कंधे से कंधा मिलाकर इस मांग को उठाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप