महोबा: जिले के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बस में सवार परिचालक सहित 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने वाला चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कराया लिया है.
मामला कबरई थाना क्षेत्र के बांदा चौराहे के पास का है, जहां राठ डिपो की बस बनारस से लौटकर महोबा की ओर आ रही थी. बस जब कबरई कस्बे के बांदा चौराहे पर पहुंची तो सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गयी. हालांकि पीछे से आ रही महोबा डिपो की बस के चालक और परिचालक ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे महोबा डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी पंकज तिवारी ने पीड़ित यात्रियों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. घायल कुलदीप सिंह, कुसमा, राधेलाल, सरला व सुनील सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. अन्य यात्रियों को मामूली चोटों के चलते महोबा डिपो की बस से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया है.