महोबा: जिले में विगत 531 दिनों से अनवरत अनशन पर बैठे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने मंगलवार को अपने साथियों के साथ अनशन स्थल पर प्रधानमंत्री को संबोधित खून से खत लिखा. खत में उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री जी आप हमें इलाज नहीं दे सकते तो कम से कम मौत दे दीजिए. तिल-तिल मरने से अच्छा है एक बार में मौत आ जाए.
बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने प्रधानमंत्री को खून से लिखा खत
- हमारे यहां स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है.
- तारा पाटकर ने कहा कि इलाज के अभाव में यहां के लोग दम तोड़ रहे हैं.
- यहां से मेडिकल कॉलेज 150 किलोमीटर दूर है.
- कई मरीज रास्ते में दम तोड़ देते हैं, तो कई लोग पैसों के अभाव में नहीं जा पाते.
- इसी को लेकर आज प्रधानमंत्री को खून से संबोधित खत लिखा गया है.
- तारा पाटकर इससे पहले भी कई बार मेडिकल कॉलेज के लिए खून से खत लिख चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- शासन ने 'आगरा' के नाम पर शोध करने के लिए जारी किया पत्र, आगरा या अग्रवन!