महोबाः जिले के झांसी- मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बना पुल देर शाम हुई तेज बारिश के कारण बह जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बन्द हो गया. 12 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने पर भी किसी जिम्मेदार ने इसकी सुध नहीं ली और न ही पुल चालू करने का कोई प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: तेज बारिश में पेड़ से टकराई बाइक, एक भाई की मौत, एक घायल
क्या है पूरा मामला-
- मामला महोबा जिले के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 339 का है.
- जहां भरवारा से अर्जुन सहायक परियोजना की नहर निकल रही है.
- वहां से आवागमन के लिए अस्थाई पुल बनाया गया था.
- देर शाम हुई तेज बारिश के कारण पुल बह जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बन्द हो गया.
- इससे जाम में सैकड़ों वाहन जाम लगने से फंस गए, एम्बुलेंस को भी वापस लौटना पड़ा.
- 12 घंटे बीत जाने बावजूद जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर नहीं पहुंची.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: स्मार्ट सिटी के दावों को बरसात की चुनौती, बारिश से शहर तालाब में तब्दील
पुल बह जाने से बसों में यात्री भूखे होने के कारण रात को उनको भोजन कराया, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मदद नहीं की गई
-मूरत सिंह, स्थानीय
देर शाम बारिश की वजह से पुल बह गया जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बन्द हो गया. है.
-जयचंद्र राजपूत, ग्राम प्रधान, भरवारा