महोबा: पूरे प्रदेश में ठंड का सितम जोरों से है. इसी को ध्यान में रखकर महोबा पुलिस ने काबिलेतारीफ काम किया है. थानाध्यक्ष अजनर और सीओ कुलपहाड़ ने गरीब असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए. यह जानकारी सीओ अवध कुमार सिंह ने दी. कंबल पाकर गरीब काफी खुश नजर आए.
- महोबा जिले में इन दिनों सर्दी के सितम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
- दिन प्रति दिन गिरता पारा लोगों की मुसीबत बनता जा रहा है.
- ऐसे हालत में गरीब असहाय लोगों को सरकार द्वारा कम्बल वितरित किये जा रहे हैं, ताकि सर्दी से लोगों को कुछ तो राहत मिल सके.
- मंगलवार को थानाध्यक्ष अजनर राधेबाबू ने अजनर थाना परिसर में 50 गरीब असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए.
- कंबल पाकर पात्रों के चेहरे खिल उठे.
इसे भी पढ़ें - हरदोई: गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए बांटे गए कंबल
थानाध्यक्ष अजनर के द्वारा गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल वितरित किए गए हैं .
- अवध कुमार सिंह, सीओ कुलपहाड़