महोबा: भले ही यूपी विधानसभा चुनाव को 6 माह से ज्यादा का समय बाकी हो, लेकिन सभी पार्टियों ने अभी से चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. वहीं इसी दौरान महोबा जिले की चरखारी विधानसभा से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने एक बार फिर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को तेज कर दी है. विधायक ने बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर विधायक पद से इस्तीफा देने की बात तक कह दी है. जिसके बाद विधायक की मुहिम से पूर्व सैनिक,व्यापार मण्डल और समाजसेवी भी जुड़ गए हैं.
महोबा मुख्यालय स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में रविवार को चरखारी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने 'जय जय बुंदेलखंड राज्य' नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में आसपास के जनपदों के रिटायर्ड सैनिक, नवयुवक, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, समाजसेवी सहित महन्त सत्य नाथ महाराज भी उपस्थित रहे. इस दौरान विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि मेरा जन्म से ही सपना है कि बुंदेलखंड राज्य बने, जिससे यहां के किसान, युवा खुश रह सकें और व्यापारी अपना रोजगार सही से कर सकें. बुंदेलखंड राज्य के लिए अब तक बहुत लड़ाई हम लोगों ने लड़ी है. इस लड़ाई में कई मुकदमे भी हमारे ऊपर दर्ज हुए, हमारे यहां के खनिज से निकलने वाला राजस्व को अगर बुंदेलखंड के विकास के लिए खर्च किया जाए तो हमारे क्षेत्र की जनता की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी, लेकिन ये तब संभव होगा जब पृथक बुंदेलखंड राज्य बन पाएगा. राज्य बनने से हमारी जनता को कई फायदे होंगे. एम्स, बड़ी फैक्ट्रियां और रोजगार के अवसर हमारे युवाओं को मिल सकेगा. अभी पूरे उत्तर प्रदेश में 50 हजार पुलिस भर्ती निकलती है तो हमारे बुंदेलखंड से सिर्फ 30 प्रतिशत युवा ही चयनित हो पाते हैं हमारा अपना राज्य न होना ही इसका बड़ा कारण है.
वहीं इस दौरान महन्त सत्यनाथ ने बताया कि बुंदेलखंड की लड़ाई संपूर्ण बुंदेलखंडवासियों के विकास की लड़ाई है. इस लड़ाई को सभी बुंदेलखंडवासी आपस में मिल कर लड़ेंगे.
भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की लड़ाई जनभागिता से ही लड़ी जा सकती है. जब आम जन की इसमें भागीदारी होगी और बुंदेलखंड का बच्चा बच्चा राज्य की मांग करेगा तो हमें बड़ी आसानी से अपना राज्य मिल जाएगा. आज बुंदेलखंड के पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटे-छोटे राज्य के पक्षधर हैं और पीएम मोदी सबके साथ सबके विकास की बात करते हैं, मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां के लोग शोशल मीडिया या अन्य तरीके से राज्य की मांग करेंगे तो पीएम मोदी जरूर बुन्देलखण्ड राज्य बनायेंगे.