ETV Bharat / state

महोबा: वाहन चेकिंग के दौरान स्कूल बस रोकने से बच्चे परेशान, देरी कराने का आरोप - arto mahoba

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एआरटीओ ने वाहन चेंकिंग अभियान चलाया. एआरटीओ ने ऐसे वाहनों की चेंकिंग की, जो मानकों को पूरा नहीं करते हैं और न ही स्कूल में रजिस्टर्ड होते हैं. इस चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया. वाहन चालकों ने गाड़ियों को साइड में खड़ी कर दिया.

महोबा.
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 12:34 PM IST

महोबा: नौनिहालों को स्कूल तक भेजने के लिए प्राइवेट वाहनों की भरमार है. ये वाहन न तो मानकों को पूरा करते हैं और न ही स्कूल में रजिस्टर्ड होते हैं. अभिभावक फिर भी अपने बच्चों को ऐसे वाहनों से भेजने को मजबूर हैं. जिले में एआरटीओ ने आज स्कूल के समय वाहन चेकिंग शुरू की तो ऐसे वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया. वाहन चालकों ने गाड़ियों को साइड में खड़ी कर दिया. इससे बच्चों को स्कूल जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

मौके पर पहुंचे सीओ जटाशंकर राव ने जानकारी दी.


क्या है पूरा मामला-

  • महोबा मुख्यालय के विलबई तिराहे पर सोमवार को एआरटीओ ने चेकिंग अभियान शुरू किया.
  • इस चेकिंग अभियान में स्कूल के उन वाहन की चेकिंग की जा रही थी, जो स्कूल में रजिस्टर्ड नहीं है या फिर मानकों को पूरा नहीं करते.
  • एआरटीओ की चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया.
  • चालक वाहनों को साइड में खड़ा कर एआरटीओ के जाने का इंतजार करने लगे.
  • इस चेकिंग अभियान से स्कूली बच्चे काफी परेशान हुए और घंटों सड़क पर खड़े रहने को मजबूर हुए.
  • वाहनों की चेकिंग से परेशान स्कूली बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को जाम की सूचना दे दी गई.

मानक के साथ भी अगर गाड़ी लेकर जाते हैं तो एआरटीओ साहब चालान कर देते हैं. हम अपनी गाड़ी में मानक के अनुरूप बच्चे लाते हैं ताकि बच्चों को और अभिभावकों को परेशानी न हो.
-मोनू, चालक


विलबई तिराहे पर जाम की सूचना मिली थी, लेकिन यहां आकर देखा तो कोई जाम नहीं थी. ऐसी कोई गाड़ी नहीं मिली, जिसे रोका गया हो. जांच की जाएगी, यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-जटाशंकर राव, सीओ सिटी

महोबा: नौनिहालों को स्कूल तक भेजने के लिए प्राइवेट वाहनों की भरमार है. ये वाहन न तो मानकों को पूरा करते हैं और न ही स्कूल में रजिस्टर्ड होते हैं. अभिभावक फिर भी अपने बच्चों को ऐसे वाहनों से भेजने को मजबूर हैं. जिले में एआरटीओ ने आज स्कूल के समय वाहन चेकिंग शुरू की तो ऐसे वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया. वाहन चालकों ने गाड़ियों को साइड में खड़ी कर दिया. इससे बच्चों को स्कूल जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

मौके पर पहुंचे सीओ जटाशंकर राव ने जानकारी दी.


क्या है पूरा मामला-

  • महोबा मुख्यालय के विलबई तिराहे पर सोमवार को एआरटीओ ने चेकिंग अभियान शुरू किया.
  • इस चेकिंग अभियान में स्कूल के उन वाहन की चेकिंग की जा रही थी, जो स्कूल में रजिस्टर्ड नहीं है या फिर मानकों को पूरा नहीं करते.
  • एआरटीओ की चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया.
  • चालक वाहनों को साइड में खड़ा कर एआरटीओ के जाने का इंतजार करने लगे.
  • इस चेकिंग अभियान से स्कूली बच्चे काफी परेशान हुए और घंटों सड़क पर खड़े रहने को मजबूर हुए.
  • वाहनों की चेकिंग से परेशान स्कूली बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को जाम की सूचना दे दी गई.

मानक के साथ भी अगर गाड़ी लेकर जाते हैं तो एआरटीओ साहब चालान कर देते हैं. हम अपनी गाड़ी में मानक के अनुरूप बच्चे लाते हैं ताकि बच्चों को और अभिभावकों को परेशानी न हो.
-मोनू, चालक


विलबई तिराहे पर जाम की सूचना मिली थी, लेकिन यहां आकर देखा तो कोई जाम नहीं थी. ऐसी कोई गाड़ी नहीं मिली, जिसे रोका गया हो. जांच की जाएगी, यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-जटाशंकर राव, सीओ सिटी

Intro:एंकर- नौनिहालो को स्कूल तक भेजने के लिए प्राइवेट बाहनों की भरमार है न तो यह मानकों को पूरा करते है और ना ही अधिकतर बाहन स्कूल में रजिस्टर्ड होते है फिर भी अभिभावक अपने बच्चो को ऐसे बाहनों से भेजने को मजबूर है । महोबा जिले में एआरटीओ ने आज स्कूल टाइम बाहन चेकिंग शुरू की तो ऐसे बाहन चालको में हड़कम्प मच गया और साइड में गाड़ियां खड़ी कर दी इससे बच्चो को स्कूल जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा ।

Body:वी/ओ- महोबा मुख्यालय के विलबई तिराहे पर आज एआरटीओ महोबा ने चेकिंग अभियान शुरू किया जिसमें स्कूल बाहनों के उन बाहन की चेकिंग की जा रही थी जो स्कूल में रजिस्टर्ड नही है या फिर मानको को पूरा नही कर रहे हैं । एआरटीओ की चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया और बाहनों को साइड में खड़ा कर एआरटीओ के जाने का इंतजार करने लगे । इस चेकिंग अभियान से स्कूली बच्चे परेशान होने लगे और घंटों सड़क पर खड़े रहने को मजबूर हुए ।

बाइट- स्कूली बच्चे - स्कूली बच्चे कहते है कि एआरटीओ चेकिंग कर रहे है इसलिए हम लोगो की गाड़ी चालक आगे नही ले जा रहा है हम लोग स्कूल को लेट हो रहे है ।

वही वाहन चालक मोनू ने बताया कि मानक के साथ भी अगर गाड़ी लेकर जाते है तो एआरटीओ साहब चालान कर देते है हम अपनी गाड़ी में मानक से बच्चे लाते है ताकि बच्चो को और अभिभावकों को परेशानी न हो।
बाइट- मोनू (चालक)

Conclusion:बाईट - जटाशंकर राव सीओ सिटी- बाहनों की चेकिंग से परेशान स्कूली बच्चो के अभिभाबक भी मौके पर पहुँच गए और किसी ने पुलिस को जाम की सूचना दे दी गई । वही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उन्हें विलबई तिराहे पर जाम की सूचना मिली थी लेकिन यहां आकर देखा कोई जाम नही है ।

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.