ETV Bharat / state

महोबा: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत

यूपी के महोबा जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. संक्रमित मरीज निकलने वाले एरिया को सील कर वहां पर हर गतिविधियों को रोक दिया गया है. साथ ही शहर में पैदल गश्त कर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

लोगों को जागरूक करते अधिकारी
लोगों को जागरूक करते अधिकारी
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 3:05 PM IST

महोबा: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. कंटेनमेंट जोन को सील कर उसमें सभी प्रकार की गतिविधियों को रोक दिया गया है और शहर में पैदल गश्त कर वाले लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

जिले में यह है कोरोना का आंकड़ा

जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 80 पार कर चुकी है. हालांकि इसमें 57 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है. संक्रमित मरीज निकलने वाले एरिया को सील कर वहां पर हर गतिविधियों को रोक दिया गया है.

प्रशासन कर रहा लोगों को जागरूक

इस पर जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके का मुआयना कर लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. साथ ही जरूरी काम से ही बाहर निकलने और मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.

क्या कहते हैं जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यालय में ऊदल चौक, मथुरनपुरा और नैकाना में कुल तीन केस निकले हैं. इन तीनों जगहों को मिलाकर एक पूरा हॉटस्पॉट जोन बनाया है. वह 500 मीटर का पूरा हॉटस्पॉट जोन रहेगा. यहां पर सारी सेवाएं बंद रहेगी, केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेगी.

महोबा: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. कंटेनमेंट जोन को सील कर उसमें सभी प्रकार की गतिविधियों को रोक दिया गया है और शहर में पैदल गश्त कर वाले लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

जिले में यह है कोरोना का आंकड़ा

जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 80 पार कर चुकी है. हालांकि इसमें 57 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है. संक्रमित मरीज निकलने वाले एरिया को सील कर वहां पर हर गतिविधियों को रोक दिया गया है.

प्रशासन कर रहा लोगों को जागरूक

इस पर जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके का मुआयना कर लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. साथ ही जरूरी काम से ही बाहर निकलने और मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.

क्या कहते हैं जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यालय में ऊदल चौक, मथुरनपुरा और नैकाना में कुल तीन केस निकले हैं. इन तीनों जगहों को मिलाकर एक पूरा हॉटस्पॉट जोन बनाया है. वह 500 मीटर का पूरा हॉटस्पॉट जोन रहेगा. यहां पर सारी सेवाएं बंद रहेगी, केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.