ETV Bharat / state

शादी के मंडप के दिन दूल्हे के चचेरे भाई ने की खुदकुशी - महोबा समाचार

महोबा जिले में एक परिवार के घर शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दूल्हे के चचेरे भाई ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है.

फांसी लगाकर दी जान
फांसी लगाकर दी जान
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 7:31 PM IST

महोबा : जिले में एक शादी के मौके पर दूल्हे के चचेरे भाई ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. परिजनों ने फांसी के फंदे से उतार कर युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतौली का मामला है. गांव के प्रकाश सिंह के पुत्र अजय सिंह की शादी का प्रोग्राम चल रहा था. मंडप के दिन दूल्हे के चचेरे भाई संदीप सिंह का उसके सूने घर के अंदर फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई. संदीप को फंदे से उतारकर आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. जिस घर में शादी की खुशियों को लेकर गीत गाए जा रहे थे, अचानक पूरे घर में मातम फैल गया.

परिजन ने दी जानकारी

मृतक के परिजन इंद्रसिंह ने बताया कि भतीजे की मौत हुई है. घर में शादी समारोह था. भाई की शादी के कार्यक्रम में मंडप था. सभी लोग व्यस्त थे. दूसरा घर सूना पाकर संदीप ने फांसी लगा ली.

कुछ दिन पहले हुआ था एक और हादसा

अभी कुछ दिन पहले ही जिले के ग्राम स्वासा माफ से मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गई बारात की गाड़ी कुएं में गिर गई थी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. गांव में अभी मातम शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामले से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

महोबा : जिले में एक शादी के मौके पर दूल्हे के चचेरे भाई ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. परिजनों ने फांसी के फंदे से उतार कर युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतौली का मामला है. गांव के प्रकाश सिंह के पुत्र अजय सिंह की शादी का प्रोग्राम चल रहा था. मंडप के दिन दूल्हे के चचेरे भाई संदीप सिंह का उसके सूने घर के अंदर फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई. संदीप को फंदे से उतारकर आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. जिस घर में शादी की खुशियों को लेकर गीत गाए जा रहे थे, अचानक पूरे घर में मातम फैल गया.

परिजन ने दी जानकारी

मृतक के परिजन इंद्रसिंह ने बताया कि भतीजे की मौत हुई है. घर में शादी समारोह था. भाई की शादी के कार्यक्रम में मंडप था. सभी लोग व्यस्त थे. दूसरा घर सूना पाकर संदीप ने फांसी लगा ली.

कुछ दिन पहले हुआ था एक और हादसा

अभी कुछ दिन पहले ही जिले के ग्राम स्वासा माफ से मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गई बारात की गाड़ी कुएं में गिर गई थी. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. गांव में अभी मातम शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामले से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.