महोबा: लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का सरकार भले ही लाखा दावा करती हो, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही नजर आ रहा है. ताजा मामला महोबा जिले के स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हुआ है, जहां एक गर्भवती महिला परिजनों के साथ हमीरपुर जिले के राठ से महोबा डिपो की बस संख्या यूपी 95 बी 3451 में सवार होकर महोबा आ रही थी. बस जैसे ही कुलपहाड़ से महोबा की तरफ निकली महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. ऐसे में पीड़िता के परिजनों के द्वारा कई बार एम्बुलेंस को फोन किया गया, लेकिन बेहाल स्वास्थ्य सेवाओं की एक बार फिर पोल खुल गई. एम्बुलेंस काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंची.
हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए एक मुस्लिम महिला ने चलती बस में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. प्रसव कराने बाली महिला की जिले में प्रशंसा हो रही है तो वहीं जच्चा-बच्चा को महोबा डिपो के चालक-परिचालक ने सुरक्षित जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढे़ं: जब पत्नी ने इस बात से किया इंकार, नशे में धुत बाप ने अपने दो बेटों का कर दिया कत्ल
बस परिचालक सचिन शर्मा ने बताया कि महिला बस में राठ से महोबा आने के लिए सवार हुई थी. कुलपहाड़ निकलने के बाद उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. हमने एम्बुलेंस को फोन लगाया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिल पाई. बस में ही डिलीवरी हो गई है, जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.