महोबा: कहते हैं कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी. जी हां ऐसा ही एक नजारा महोबा जिले में देखने को मिला है. यहां एक अधेड़ शख्स ने सैनेटाइजर को शराब समझकर पी लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधेड़ के शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
सैनेटाइजर पीने से मौत
भीतरकोट मुहल्ले के रहने वाले आलोक ने कोरोना से बचाव के लिये सैनेटाइजर अपने घर पर रखा था. उसने शराब समझकर धोखे से सैनेटाइजर को पी लिया. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए आलोक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
शव का पंचनामा भरने आये सब इंस्पेक्टर ने बताया कि आलोक ने धोखे से सेनेटाइजर पी लिया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.
-विजय द्विेवेदी, एसआई