महोबा: जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में विषाक्त पदार्थ खाने से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गए. उन्हें ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है. फिलहाल सभी लोगों की स्थिति कंट्रोल में है.
जंगली चावल खाने से हुए बीमार
- कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के कमालपुरा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की तबियत खराब हो गई.
- संतोष के घर पर खाने में कूदई (जंगली चावल) और दाल बनी हुई थी.
- इसे खाने से घर के सभी सदस्यों की हालत बिगड़ गई.
- इसमें संतोष, आनन्द, प्रेमरानी, हरगोबिंद और उनकी बेटी शिवी की तबियत खराब हो गई.
- ग्रामीणों ने आनन-फानन में बीमारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- हापुड़ में दुष्कर्म पीड़िता पर फेंका एसिड, दहशत में परिवार
एक ही परिवार के पांच सदस्यों का इलाज किया जा रहा है. यह लोग जंगली चावल खाने से बीमार हो गए हैं. हो सकता है कि चावल में कोई जहरीला जंगली फल वगैरह मिल गया हो, जिससे इनकी हालत बिगड़ गई है. इनके शरीर में कंपन की शिकायत है. इलाज किया जा रहा है अभी स्थिति कंट्रोल में है.
-डॉ. डीके सुल्लेरे, चिकित्सक