महोबा: लॉकडाउन में आपातकालीन समय के दौरान सेवाएं न देने के कारण 13 संविदाकर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. साथ ही एआरएम ने दो चालकों को निलंबित भी कर दिया.
एआरएम ने की कार्रवाई
लॉकडाउन की वजह से प्रवासी श्रमिकों को गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए यूपी सरकार ने बस सेवा शुरू की. इसके लिए बस चालक और परिचालक को बुलाया गया. वहीं महोबा रोडवेज बस डिपो में तैनात दो चालकों और 13 संविदाकर्मियों को बार-बार बुलाने के बावजूद न आने के चलते एआरएम ने कार्रवाई की है. एआरएम ने दोनों चालकों को निलंबित कर 13 संविदाकर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं.
सेवाएं देने नहीं आए चालक
एआरएम एके जैन ने बताया कि आपातकालीन समय में बस सेवाओं के लिए चालक और परिचालक को बुलाया गया था, लेकिन कुछ कर्मचारी सेवाएं देने के लिए नहीं आए. इसी के चलते कार्रवाई करते हुए दो चालकों को निलंबित कर दिया है.