महराजगंज: जिले में मात्र पांच सौ रुपये के विवाद में एक दोस्त ने अपने दोस्त को मार डाला. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. घटना पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर जंगल टोला गोकुलपुर की है.
- मामला जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर जंगल गोकुलपुर टोले का है.
- जहां के रहने वाले रामलाल और सतीश दो दोस्त थे, इन दोनों में आपस मे खूब बनती थी.
- रामलाल ने सतीश से 500 रुपये उधार लिया था, जिसे वो चुकता नहीं कर पाया.
- सतीश की पत्नी ने रामलाल से उधार रुपये की मांग की तो रामलाल ने सतीश को पैसा लौटाने की बात कह दी.
आरोप है कि इसी बात से गुस्साये आरोपी सतीश ने मृतक रामलाल को लात-घुसों से पीटकर लहूलुहान कर दिया. अंदरूनी चोट के कारण रामलाल के नाक से खून निकलने लगा, जिससे उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-महराजगंजः दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी सतीश के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.