ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ रहने के लिए पति की कर दी हत्या, अब जेल में अलग-अलग कटेंगे दिन और रात - पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. महिला का शादी के पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, घर वालों ने लड़की की जबरदस्ती दूसरी जगह शादी कर दी थी. इसके बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 4:18 PM IST

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सतगुर में कुछ दिन पहले घर में युवक का शव फंदे से लटका मिला था. पुलिस मामले में हत्या या आत्महत्या को लेकर उलझी हुई थी. लेकिन, शनिवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि युवक की उसकी पत्नी ने ही हत्या की थी. इसमें पत्नी के प्रेमी ने भी साथ दिया. उसी ने युवक की गर्दन पर लोहे का पाइप रखकर पैर से दबा दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. बाद में मामले को आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया था.

महराजगंज की ममता और प्रदीप करीब डेढ़ वर्ष से एक दूसरे से प्रेम करते थे. ममता के घर वालों ने उसकी कमलेश निषाद पुत्र रामकिशुन से जबरदस्ती शादी कर दी थी. लेकिन, शादी के बाद भी ममता और प्रदीप का मिलना-जुलना जारी था. इस बीच कमलेश निषाद को ममता के अवैध सम्बन्ध की जानकारी हो गई. इस पर कमलेश ने ममता का मोबाइल फोन ले लिया था. इसके बाद ममता जब प्रदीप से बात नहीं कर पा रही थी तो परेशान होने लगी.

22 मई को कमलेश निषाद शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए घर आया. इसी मौके का फायदा उठाकर ममता व प्रदीप ने मिलकर कमलेश के गले पर लोहे का पाइप रखकर घुटने से दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पनियरा थाना प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. घर वालों ने उसकी शादी जबरदस्ती कमलेश से करा दी थी. इस वजह से उसने अपने प्रेमी प्रदीप के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मामले में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः झांसी में ऑनरकिलिंग, मां-बाप ने आत्महत्या का सीन क्रिएट करके बेटी को उतारा मौत के घाट

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सतगुर में कुछ दिन पहले घर में युवक का शव फंदे से लटका मिला था. पुलिस मामले में हत्या या आत्महत्या को लेकर उलझी हुई थी. लेकिन, शनिवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि युवक की उसकी पत्नी ने ही हत्या की थी. इसमें पत्नी के प्रेमी ने भी साथ दिया. उसी ने युवक की गर्दन पर लोहे का पाइप रखकर पैर से दबा दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. बाद में मामले को आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया था.

महराजगंज की ममता और प्रदीप करीब डेढ़ वर्ष से एक दूसरे से प्रेम करते थे. ममता के घर वालों ने उसकी कमलेश निषाद पुत्र रामकिशुन से जबरदस्ती शादी कर दी थी. लेकिन, शादी के बाद भी ममता और प्रदीप का मिलना-जुलना जारी था. इस बीच कमलेश निषाद को ममता के अवैध सम्बन्ध की जानकारी हो गई. इस पर कमलेश ने ममता का मोबाइल फोन ले लिया था. इसके बाद ममता जब प्रदीप से बात नहीं कर पा रही थी तो परेशान होने लगी.

22 मई को कमलेश निषाद शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए घर आया. इसी मौके का फायदा उठाकर ममता व प्रदीप ने मिलकर कमलेश के गले पर लोहे का पाइप रखकर घुटने से दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पनियरा थाना प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. घर वालों ने उसकी शादी जबरदस्ती कमलेश से करा दी थी. इस वजह से उसने अपने प्रेमी प्रदीप के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मामले में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः झांसी में ऑनरकिलिंग, मां-बाप ने आत्महत्या का सीन क्रिएट करके बेटी को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.