महराजगंजः जिले के महिला थाने पर मामले के निस्तारण के लिए आए दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए. कलेक्ट्रेट स्थित महिला थाना परिसर में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब पारिवारिक मामले में सुलह-समझौते के लिए पहुंचे दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.
महिला थाने पर पति-पत्नी के बीच विवाद सुलह की कोशिश चल रही थी. इसी दौरान बात बिगड़ गई, जिसके बाद पत्नी और उसकी मां ने पति आकाश की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान लड़के की मां बीच बचाव करती रही. हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों के बीच-बचाव करने पर मामला किसी तरह शांत हुआ.
पति आकाश का कहना है कि हमारे घर पर लड़की के घर वाले आए और जबरजस्ती मेरी पत्नी को ले गए. उसके बाद महिला थाने पर शिकायत देकर बुलाए और यहां आने पर मेरे साथ मारपीट की गई.
अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों को मामले के निस्तारण के लिए महिला थाने पर बुलाया गया था. जहां दोनों पक्ष के वकील भी आये थे, उनको बताया गया कि मामला न्यायालय में चल रहा है, वहीं से निस्तारण करें. जिसके बाद वे सभी चले गए. थाने से कुछ दूरी पर एआरटीओ कार्यालय के पास किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. किसी पक्ष ने मारपीट के संदर्भ में कोई तहरीर नहीं दी है.