महराजगंजः जिले के पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा महुआ शुक्ला में खराब सड़क निर्माण को लेकर गांववालों ने विरोध प्रदर्शन किया. गांववालों का कहना है कि सड़क निर्माण कराने वाली संस्था मानक को ताक पर रखकर खराब सड़कें बना रही है. गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण की शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. महुआ गांव में पोखरे से दलित बस्ती तक निर्माणाधीन पक्की सड़क में मानक कि धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गांववालों ने ठेकेदारों पर गुंडागर्दी करने का भी आरोप लगाया.
पढे़ं- कोरोना का खौफ : 372 सालों में दूसरी बार 15 दिन के लिए बंद हुआ ताजमहल