महराजगंज: लॉक डाउन के दौरान बहुत से लोग अपने अपने घरों को लौट रहे हैं ऐसे में यूपी सीएम ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जो भी लोग बाहर से आकर रह रहे हैं उनको 14 दिन तक आइसोलेट करे. जिलाधिकारी ने फिलहाल खाली पड़े स्कूलों को इस काम में लाने के निर्देश भी दिए थे लेकिन घुघली विकास खंड के पकड़ी विशुनपुर में वोट बैंक की राजनीति में मशगूल ग्राम प्रधान ने लोगो को 14 दिन के आइसोलेट वार्ड में रखने की बजाए अपने घर भेज दिया. स्कूलों में अबतक बाहर से आए लोगों को आइसोलेट करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. स्कूल में न तो रहने की व्यवस्था है न खाने-पीने की.
प्राथमिक विद्यालय में आइसोलेट किये गए लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था आदि के लिए डीएम ने ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन पंचायती चुनाव को लेकर सिरगर्मी कुछ तेज ही है, वोट बैंक के चक्कर में ग्राम प्रधान ने क्वारंटाइन किए गए लोगों को घर भेज दिया.