महराजगंज: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान होते ही पुलिस प्रशासन आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने में जुट गई है. जगह-जगह पार्टी के बैनर और पोस्टर हटवाए जा रहे हैं. वहीं, कई जगह इसको लेकर तीखी झड़प भी हो रही है.
फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में फरेंदा कस्बे में बैनर और पोस्टर हटाने के दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव त्रिभुवन नारायण मिश्र के आवास पर लगे जनसंपर्क कार्यालय के बोर्ड पर पुलिस की नजर पड़ी. सीओ ने कांग्रेसी नेता को बोर्ड हटाने को कहा तो उनको गुस्सा आ गया. उनकी सीओ के साथ इसको लेकर नोकझोक हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: यूपी में भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक आज, डिजिटल प्रचार पर होगा मंथन
कांग्रेस प्रदेश सचिव त्रिभुवन नारायण मिश्र नहीं माने तो सीओ ने कहा कि वह खुद बाद में आकर बोर्ड को हटवा देंगे. वहीं, कांग्रेस प्रदेश सचिव त्रिभुवन मिश्रा ने कहा कि अगर नियम कानून में होगा तो मैं अपना जनसंपर्क बोर्ड हटवा दूंगा, लेकिन सीओ ने धमकी दी है. इससे ये प्रतीत होता है कि प्रदेश में भले ही चुनाव आचार संहिता लग गई है, लेकिन अभी भी सीओ फरेंदा भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. इसकी शिकायत वे चुनाव आयोग से करेंगे.
![कांग्रेस प्रदेश सचिव की झड़प](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mgj-01-nokjhok-pkg-up10053_10012022101951_1001f_1641790191_1025.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप