ETV Bharat / state

मंत्री पंकज चौधरी बोले, नई रेल लाइन महाराजगंज के विकास में मील का पत्थर बनेगी

सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बुधवार को महराजगंज पहुंचे. यहां उन्होंने जिले को नई रेलवे लाइन की सौगात मिलने पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान इंडिया गंठबंधन पर भी निशाना साधा.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 2:07 PM IST

महाराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना.

महराजगंजः जिले को नई रेलवे लाइन की सौगात मिलने के बाद बुधवार को सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जिले के दौरे पर पहुंचे. जगह-जगह उनके सर्मथकों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोंधित भी किया. उन्होंने सरकार के फैसले को जनपद के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष के इंडिया गंठबंधन पर भी निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो 1999 से चली आ रही थी, उसे पूरा करने का काम किया गया है. यह रेलवे लाइन मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद भी दिया. बता दें कि पिछले दिनों जनपद को रेलवे की तरफ से पूर्वोत्तर रेलवे के आनंदनगर से घुघली वाया महराजगंज 52.7 किलोमीटर लंबाई की इलेक्ट्रिकल नई रेल लाइन के लिए 958.27 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली थी, जिसे जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रसोई सिलेडंर के कीमत को कम करने के फैसल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दिया. मंत्री ने कहा कि सरकार ने रक्षाबंधन के दिन रसोई गैस के दाम कम किया. विपक्ष का काम विरोध करना है, प्रधानमंत्री देश की जनता और माताओं-बहनों की चिंता लगातार करते चले आ रहे हैं. आज विपक्ष को चुनाव दिख रहा है. इससे पहले दो बार पेट्रोल और डीजल के दाम प्रधानमंत्री जी ने दीपावली के समय कम करने का काम किया था, ताकि देश की जनता को त्यौहार का एक तोहफा दिया जा सकें. इसी तरह रक्षाबंधन के दिन देश की माताओं-बहनों को बहुत बड़ा तोहफा देने का काम किया गया है.

मंत्री ने विपक्ष के इंडिया गंठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये घमंडियां चुनाव लड़ रहा है पूरा ग्रुप बनाकर. मायावती अलग लड़ेंगी. भारतीय जनता पार्टी सदैव तैयार रहती है, जिसको लड़ना है लड़ ले. इस दौरान नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, सदर विधायक जय मंगल कनौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा सहित भाजपा के तमाम नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, 'यूपी की पर्यटक संख्या में आया 190 फीसदी का उछाल'

ये भी पढ़ेंः नए उद्यमियों को एक साल तक एनओसी की झंझट से मुक्ति, सरकार दे रही यह विशेष सुविधा

महाराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना.

महराजगंजः जिले को नई रेलवे लाइन की सौगात मिलने के बाद बुधवार को सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जिले के दौरे पर पहुंचे. जगह-जगह उनके सर्मथकों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोंधित भी किया. उन्होंने सरकार के फैसले को जनपद के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष के इंडिया गंठबंधन पर भी निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो 1999 से चली आ रही थी, उसे पूरा करने का काम किया गया है. यह रेलवे लाइन मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद भी दिया. बता दें कि पिछले दिनों जनपद को रेलवे की तरफ से पूर्वोत्तर रेलवे के आनंदनगर से घुघली वाया महराजगंज 52.7 किलोमीटर लंबाई की इलेक्ट्रिकल नई रेल लाइन के लिए 958.27 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली थी, जिसे जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रसोई सिलेडंर के कीमत को कम करने के फैसल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दिया. मंत्री ने कहा कि सरकार ने रक्षाबंधन के दिन रसोई गैस के दाम कम किया. विपक्ष का काम विरोध करना है, प्रधानमंत्री देश की जनता और माताओं-बहनों की चिंता लगातार करते चले आ रहे हैं. आज विपक्ष को चुनाव दिख रहा है. इससे पहले दो बार पेट्रोल और डीजल के दाम प्रधानमंत्री जी ने दीपावली के समय कम करने का काम किया था, ताकि देश की जनता को त्यौहार का एक तोहफा दिया जा सकें. इसी तरह रक्षाबंधन के दिन देश की माताओं-बहनों को बहुत बड़ा तोहफा देने का काम किया गया है.

मंत्री ने विपक्ष के इंडिया गंठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये घमंडियां चुनाव लड़ रहा है पूरा ग्रुप बनाकर. मायावती अलग लड़ेंगी. भारतीय जनता पार्टी सदैव तैयार रहती है, जिसको लड़ना है लड़ ले. इस दौरान नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, सदर विधायक जय मंगल कनौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा सहित भाजपा के तमाम नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, 'यूपी की पर्यटक संख्या में आया 190 फीसदी का उछाल'

ये भी पढ़ेंः नए उद्यमियों को एक साल तक एनओसी की झंझट से मुक्ति, सरकार दे रही यह विशेष सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.