महाराजगंज: जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम झोपड़ी में भीषण आग लगी गई. आग की चपेट में आने से 2 मामसू बच्चों की जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है.
नौतनवा तहसील क्षेत्र के खरकबरवा गांव निवासी गौतम और उनके चाचा पशुराम के खेत के बगल में झोपड़ी थी. गौतम की पत्नी सरिता और उनकी मां दोनों बच्चों विंध्यवासिनी (6) और शिवचरण (4) के साथ खेत में आए थे. सभी लोग खेतों में काम कर रहे थे. जबकि दोनों मासूम बच्चे झोपड़ी में खेल रहे थे. इसी दौरान झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. शोर शराबे के बीच पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया. लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. जिससे दोनों ही बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. घटना के बाद परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई.
एसडीएम दिनेश मिश्रा ने बताया कि नौतनवा तहसील क्षेत्र के गांव की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आग की चपेट में आने दो बच्चों की मौत के बाद मृतक बच्चों के पिता गौतम को डीएम के निर्देश पर दैवीय आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की गई. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.