महाराजगंज : आवश्यक वस्तु का स्टीकर लगाकर लाॅक डाउन के दौरान महाराष्ट्र के पुणे से महराजगंज पहुंचे 51 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया है. वहीं लॉक डाउन के दौरान मजदूरों के ट्रक से महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश राज्य में प्रवेश पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है. इससे राज्यों और जिलों के चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की बड़ी लापरवाही की तस्वीर सामने आई है.
17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे से महाराजगंज पहुंचे
ये मजदूर 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे से महाराजगंज पहुंचे हैं. दरअसल लाॅक डाउन को लेकर देश के सभी राज्यों में जगह जगह चेक पोस्ट बना कर सभी आने- जाने वाले लोगों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान महाराष्ट्र के पुणे से 51 श्रमिकों से भरा ट्रक कई राज्यों और उनके जिलों के चेक पोस्ट को क्रॉस कर गया और सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. इसे लेकर देश की आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशआन लगाए जा रहे हैं.
धारा 144 के उल्लंघन व एपिडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
51 लोगों में जिले के 50 व नेपाल का एक व्यक्ति था. महराजगंज पहुंचने के बाद पकड़े जाने पर पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन व एपिडेमिक एक्ट (महामारी अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक पुरन्दरपुर क्षेत्र के सेमरा महराज निवासी चंद्रजीत गुप्ता व खलासी को हिरासत में ले लिया गया. बाकी 49 लोगों को भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज भगीरथपुर में बने क्वारंटाइन सेन्टर रखा गया और ट्रक को सीज कर दिया गया है.
ललाइन पैसिया गांव में पकड़े गए
बता दें कि जिले के ललाइन पैसिया गांव के पास पुलिस ने ट्रक को रोका तो ये लोग पकड़े गए और खुद को मजदूर बताया. लॉक डाउन के कारण रास्ते में पकड़े जाने से बचने के लिए उन्होंने ट्रक पर आवश्यक वस्तु का स्टीकर लगा लिया था. जांच में पता चला कि आने वालों में बड़हरा शिवनाथ गांव के 35, गुजरवलिया शंकर मिश्र गांव के तीन, बकैनिहा के तीन, नौतनवा के चार, चौक, परसामलिक, सोनौली के एक-एक लोग हैं. इसके अलावा पुरंदरपुर के रहने वाले चालक व खलासी हैं और एक व्यक्ति नेपाल का है. पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि लाॅक डाउन के दौरान ट्रक में बैठकर ये सभी लोग चोरी से महराजगंज आ रहे थे.