महाराजगंज: पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब कुछ लोग एक बेशकीमती अष्टधातु की भगवान बुद्ध की मूर्ति नेपाल ले जा कर बेचने के फिराक में थे. पुलिस ने शिकारपुर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग 6.50 किलो की अष्टधातु की मूर्ति बरामद हुई है, जिसकी कीमत करोड़ों की रुपये बताई जा रही है. अष्टधातु की मूर्ति बरामद करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. जो सदर कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर के पास भगवान बुद्ध की बेसकीमती अष्टधातु की मूर्ति को झोले में रखकर उसको बेचने की बातें कर रहे थे. इसकी सूचना मुखबीर ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर इनके पास से अष्टधातु की भगवान बुद्ध की मूर्ति बरामद हुई. पुलिस दोनों अभियुक्त के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि "इन शातिर चोरों के अपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं."