महराजगंज: जिले के दौरे पर आए सपा के एमएलसी राजपाल कश्यप के स्वागत के लिए जमा पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ देख गदगद सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को नजरअंदाज किया. इसके साथ ही एमएलसी राजपाल कश्यप ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ जिले के एक गेस्ट हाउस में बैठक की और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.
एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि योगी सरकार बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई की बात कर रही है, लेकिन ये सरकार अब तक एक भी बच्चे को लैपटॉप या स्मार्टफोन नहीं दे सकी है. आखिर वह गरीब बच्चे ऑनलाइन क्लास कैसे लेंगे जिनके माता-पिता बड़ी मुश्किल से एक वक्त की रोटी का इंतजाम करते हैं. सरकार सिर्फ जुमलेबाजी में लगी हुई है और आम लोग परेशान हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में अस्पतालों में लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है, यहां तक की सरकार के विधायक और मंत्री का भी इलाज नहीं हो रहा है, जिससे लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, यह सरकार बेरहम है, इसके पास दिल नहीं है. दिमाग से काम कर रही अंग्रेजों की हुकूमत में भी इस तरह का अन्याय नहीं होता था, जिस तरह से नौजवान साथियों के साथ यह वर्तमान सरकार कर रही है.
इसके बाद सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप से उनके काफिले से लेकर बैठक तक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने सवालों का गोलमोल जवाब देकर प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त कर दिया. ये बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश यादव और जिलासचिव दिलीप शुक्ला समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.