महराजगंजः ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. नेपाल सीमा से सटे महाराजगंज जनपद में भी ज्ञानवापी मामले में फैसले के बाद से पुलिस फोर्स अलर्ट है. नेपाल सीमा से सटे होने के कारण सीमा पर एसएसबी के साथ-साथ तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से अलर्ट हैं और नेपाल से हर आने जाने वाले शख्स की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
सभी सीओ ने पूरे जनपद में पुलिस फोर्स के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने चौक-चौराहों पर मौजूद लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
पढ़ेंः ज्ञानवापी केस में कोर्ट का फैसला, जारी रहेगी पूजा मामले की सुनवाई
एसएसपी आतिश सिंह ने बताया कि नगर में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस तत्पर है. ज्ञानवापी फैसले को देखते हुए कस्बे का भ्रमण कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा शांति एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने को कहा गया है. साथ ही साथ नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं.
बरेली में पुलिस ने की पैदल गश्त
कोर्ट के फैसले के बाद बरेली में पुलसि अलर्ट मोड पर है, जिसके चलते पूरे जिले में पुलिस फोर्स पैदल गस्त दे रही है. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि सोमवार को ज्ञान व्यापी मामले का फैसला आने के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और उसी को देखते हुए पूरे जिले में की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त थी.
सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि कोई भी माहौल खराब न कर सके इसलिए पुलिस टीम लगातार कुर्बानियों पर नजर रखे हुए है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी सोशल मीडिया की पुलिस पल-पल की नजर रखती है, ताकि कोई गलत वीडियो या मैसेज फॉरवर्ड न कर सके और अगर कोई करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.