महराजगंज: जिले के विभिन्न स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों पर खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी है. जिले के घुघली में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसल बुरी तरह से ढह गई है और ओलावृष्टि से गेहूं की बालियां टूट गई हैं. खेतों में गेहूं की पकी फसल कटने को तैयार खड़ी थी. ऐसे में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है.
मौसमी फलों को हुआ भारी नुकसान
बिजली की कड़कड़ाहट के साथ हुई बारिश से मौसमी फलों को भी बहुत नुकसान पहुंचा है. पेड़ों पर लगे छोटे-छोटे फल टूटकर जमीन पर बिखर गए. कुछ किसानों ने फिलहाल गेहूं की फसल को काटना शुरू कर दिया था. कटी फसल को सूखने के लिए खेतों में ही रखा हुआ था. ऐसे में मूसलाधार बारिश के पानी से उनकी कटी फसल को भी नुकसान पहुंचा है.
फसलों का मुआवजा मांग रहे किसान
रविन्द्र पांडेय, बच्चा पांडेय, खुबलाल सिंह, भोला मल्ल, अखिलेश उपाध्याय,मनोज पाण्डेय, छेदी विश्वकर्मा,रामसूरत सिंह, जितेन्द्र पटेल,अरूण कुमार सिंह ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है. किसान अपनी बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा मांग रहे हैं. इन पीड़ित किसानों का कहना है कि सरकार को किसानों का दुख बांटना चाहिए.