महराजगंज : लोकसभा के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में कांग्रेस कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए महराजगंज से कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया सिंह श्रीनेत के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा की. उनके साथ मंच पर बाहुबली विधायक अमरमणि त्रिपाठी की बेटी और पूर्व प्रत्याशी तनुश्री त्रिपाठी भी मौजूद रहीं.
19 मई को होना है मतदान
- देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियां युद्धस्तर पर तैयारियां कर रही हैं.
- कोई भी पार्टी इस अंतिम चरण में रत्ती भर कसर नहीं छोड़ना चाहती.
- महराजगंज लोकसभा सीट पर भी 19 मई को मतदान होना है.
- महराजगंज से कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया सिंह श्रीनेत के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा की.