ETV Bharat / state

पीयूष अपहरण कांडः बीत गया 48 घंटे, नहीं हाथ लगा कोई सुराग

महराजगंज जिले में एक बच्चे का अपहरण होने का मामला सामने आया है. 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अपहृत पीयूष का पता नहीं लगा सकी है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी और मासूम की बरामदी के लिए 5 टीमों का गठन किया है.

पीयूष अपहरण कांड.
पीयूष अपहरण कांड.
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 6:37 PM IST

महराजगंजः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बैजौली गांव में एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे पीयूष का घर से बाहर से अपहरण कर लिया गया. साथ ही चिट्ठी द्वारा 50 लाख की फिरौती मांग की गई. इस माममले में एसपी ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्चें को सकुशल वापसी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 5 टीमें लग गई हैं. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बीते 9 तारीख से घर के बाहर गायब हुए मासूम बच्चे की बरामदगी को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही जिनके ऊपर शक है, उनको पूछताछ के लिए थाने लाया गया है.

आयुष अपहरण कांड.

मांगी गई 50 लाख की फिरौती
सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बैजौली का टोला भूलनापुर निवासी दीपक गुप्ता के इकलौते बेटे पीयूष का बीते बुधवार को दोपहर 2 बजे दरवाजे पर खेलते समय ही अपहरण कर लिया गया. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात में ही आईपीसी की धारा-363 के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है, लेकिन गुरुवार की रात 50 लाख की फिरौती का पत्र वायरल होने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई. मासूम के घर के सामने फिरौती का पत्र फेंका गया था, जिसके बाद परिजनों ने पत्र को कोतवाली पुलिस को मुहैया कराया.

फिरौती की चिट्ठी.
फिरौती की चिट्ठी.

पहले भी मिली थी फोन पर धमकी
पत्र में अपहरणकर्ताओं ने धमकी दी कि पैसा नहीं देने पर वह बच्चे को मार देंगे. साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर भी गंभीर खामियाजा भुगतने की चेतावनी की बात लिखी गई है. अपहरण कांड में परिजनों को पहले भी फोन पर धमकी मिल चुकी है. इस मामले में बीते 5 सितंबर को परिजन एसपी से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी थी. साथ ही कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया.

उस समय 5 लाख मांगा गया था. वहीं अब मासूम के अपहरण के बाद 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. इस अपहरण कांड में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद कई संदिग्धों से पूछताछ के लिए थाने ले गई है. एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है, हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही मासूम बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा.

महराजगंजः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बैजौली गांव में एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे पीयूष का घर से बाहर से अपहरण कर लिया गया. साथ ही चिट्ठी द्वारा 50 लाख की फिरौती मांग की गई. इस माममले में एसपी ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्चें को सकुशल वापसी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 5 टीमें लग गई हैं. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बीते 9 तारीख से घर के बाहर गायब हुए मासूम बच्चे की बरामदगी को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही जिनके ऊपर शक है, उनको पूछताछ के लिए थाने लाया गया है.

आयुष अपहरण कांड.

मांगी गई 50 लाख की फिरौती
सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बैजौली का टोला भूलनापुर निवासी दीपक गुप्ता के इकलौते बेटे पीयूष का बीते बुधवार को दोपहर 2 बजे दरवाजे पर खेलते समय ही अपहरण कर लिया गया. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात में ही आईपीसी की धारा-363 के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है, लेकिन गुरुवार की रात 50 लाख की फिरौती का पत्र वायरल होने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई. मासूम के घर के सामने फिरौती का पत्र फेंका गया था, जिसके बाद परिजनों ने पत्र को कोतवाली पुलिस को मुहैया कराया.

फिरौती की चिट्ठी.
फिरौती की चिट्ठी.

पहले भी मिली थी फोन पर धमकी
पत्र में अपहरणकर्ताओं ने धमकी दी कि पैसा नहीं देने पर वह बच्चे को मार देंगे. साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर भी गंभीर खामियाजा भुगतने की चेतावनी की बात लिखी गई है. अपहरण कांड में परिजनों को पहले भी फोन पर धमकी मिल चुकी है. इस मामले में बीते 5 सितंबर को परिजन एसपी से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी थी. साथ ही कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया.

उस समय 5 लाख मांगा गया था. वहीं अब मासूम के अपहरण के बाद 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. इस अपहरण कांड में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद कई संदिग्धों से पूछताछ के लिए थाने ले गई है. एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है, हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही मासूम बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 11, 2020, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.