महराजगंजः जिले के पनियरा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी से सटे एक पूर्व ग्राम प्रधान के आवास से भारी मात्रा में देशी शराब, स्प्रिट और खाली बोतल बरामद हुई है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.
पूर्व ग्राम प्रधान पन्नेलाल जायसवाल के आवास पर नकली देशी शराब बनाने की सूचना किसी ने अधिकारियों को दी थी. पनियरा पुलिस ने पन्नेलाल जायसवाल के आवास पर छापा मारा.
पूरे आवास की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब, स्प्रिट, खाली शराब की बोतल और ढक्कन बरामद किया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र हड़कंप मच गया. पूर्व ग्राम प्रधान पन्नेलाल जायसवाल के पास देशी शराब की कुछ भट्ठियां आवंटित हैं.
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा लाॅकडाउन किये जाने के बाद से सभी शराब की दुकानें बंद हो गयी हैं. बरामद शराब और स्प्रिट के आधार पर पनियरा पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है.