महराजगंज: छपरा से मोरंग व सफेद बालू लेकर आ रहे पांच ट्रकों को गश्त के दौरान बुधवार सुबह पांच बजे नगर चौकी इंचार्ज नीरज राय ने रोक लिया. जांच में ट्रक चालक बालू के कारोबार से जुड़े वैध कागजात नहीं दिखा सके. बार-बार यही कह रहे थे कि सभी पेपर मालिक के पास हैं. इन सभी ट्रकों पर सरकारी ड्यूटी पर होने (On Govt.Duty) के पास लगे थे.
नगर चौकी इंचार्ज ने सभी ट्रकों को खड़ा करा दिया और एसडीएम सदर को सूचना दी. खनन विभाग भी जांच में जुट गया है. छपरा से बालू लेकर चले ट्रक अपनी मंजिल के करीब पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. महराजगंज में नगर चौकी इंचार्ज ने बालू लदे पांचों ट्रकों को रोक दिया. इसमें चार ट्रक महराजगंज जिला व एक ट्रक गोरखपुर जिले का है.
नगर चौकी इंचार्ज नीरज राय ने बताया कि वैध पेपर के अभाव में जिन पांच ट्रकों को रोका गया है, उसमें से दो ट्रक पर मोरंग व तीन ट्रक में सफेद बालू लदा है. पूरे प्रकरण से एसडीएम को अवगत करा दिया गया है, जांच पड़ताल शुरू हो गई है.