महराजगंज: बीती 30 जुलाई को श्यामदेउरवा क्षेत्र के रामपुर चकिया ड्रेन में एक शव मिला था. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी के लालच में आकर साले ने अपने जीजा की हत्या कर दी थी.
मामला श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया गांव का है. यहां बीती 30 जुलाई को ड्रेन में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. शव की शिनाख्त चन्द्रकेश पांडेय अहिरौली कुशीनगर के रूप में हुई थी. जांच में पता चला था कि चन्द्रकेश पांडेय अपने ससुराल में विगत कई वर्षों से रहता था. चन्द्रकेश के साले साहब कुलदीप को शक हो गया कि उसकी मां सारा जायदाद बहन व बहनोई को न दे दे.
इसी बाबत कुलदीप ने कई बार अपने बहन और बहनोई को घर से जाने के लिए कहा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बहन के घर से न जाने पर कुलदीप ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा को नहर के पास हत्या कर दी. इसके बाद शव को ड्रेन में फेंककर फरार हो गया.