महाराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट निर्देश है कि गरीब की दुकान, मकान या झोपड़ी पर बुलडोजर नहीं चलेगा. केवल अपराधी और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई होगी. हालांकि प्रशासन इसका उल्टा कर रहा है. महराजगंज में प्रशासन अपराधी और माफियाओं के जगह गरीबों के आशियाने पर बुलडोजर चला रहा है. इससे तमाम गरीब परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं.
जिले के पनियारा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भवानीपुर का है जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीबों को बिना सूचना दिए उनके घरों को आनन-फानन स्थानीय प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. इस कारण पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि इस मकान के अलावा उनके पास रहने का न तो कोई ठिकाना है और न ही खाने-पीने की कोई व्यवस्था. सीएम योगी ने अफसरों को हिदायत दी कि किसी गरीब की झोपड़ी या दुकान पर बुलडोजर नहीं चलेगा. गरीबों के प्रति संवेदनशील रहने का भी निर्देश दिया. इसके बावजूद जिला प्रशासन के कुछ जिम्मेदार अधिकारी मुख्यमंत्री के इन आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
आशियाना ध्वस्त होने के बाद पीड़िता लक्ष्मी ने ईटीवी भारत से बताया की गोरख, विष्णु, मदन, मनीता, संगम उसके भाई बहन है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उसके 25 वर्षीय भाई के दिल में छेद है. उसके आपरेशन में पुरा पैसा खत्म हो गया. किसी तरह से सीमेंट सीट डालकर जीवन यापन किया जा रहा था. इस पर स्थानीय प्रशासन ने बिना सूचना दिए बुलडोजर चला दिया गया है. इसमें रखा खाने-पीने की सारी सामग्री बर्बाद हो गयी. इस समय रहने खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. पीड़िता ने कहा कि जिस तरह उसके आशियाने पर बुलडोजर चलाया गया, उसी तरह गांव में जितने भी लोग अवैध कब्जा किए है, उन सभी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएं. साथ ही उसके परिवार के लिए रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाए.
यह भी पढ़ें-पुलिस की मौजूदगी में मवाना रोड पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो
इस संबंध में एडीएम पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने खाद गड्डे की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था जिसे हटाया गया है. इसकी जांच तहसीलदार से करा कर जो पट्टा योग्य लाभार्थी होगा, उसे गांव में किसी जगह पट्टे पर जमीन आवंटित कर सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप