महराजगंज: दुनिया भर में फैले कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से आज रात 9 बजे अपने घरों की लाइटें बंद कर दीये, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है. ऐसे में महाराजगंज नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने जिले की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दीये जलाने की अपील की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितता और अंधकार की चुनौती से पार पाने के लिए देशवासियों से सामूहिकता का संदेश देने की अपील की है. शुक्रवार को हुए वीडियो संदेश जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अपील किया है कि आज यानी 5 अप्रैल को रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए अपने घरों में दीप, मोमबत्ती, टॉर्च, फ्लैश लाइट आदि जलाकर सामूहिकता का संदेश दें.
महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने बताया कि हमने आज सभी नगरवासियों से अपील किया है कि वह अपने घरों से ही दीप जलाए,बाहर ना निकले।ख़ास तौर पर सोकाल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.