महराजगंज: जिले के सिसवां विधानसभा क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में इन दिनों दलालों का बोलबाला है, जिसकी शिकायत किसी ने सिसवां विधायक प्रेम सागर पटेल से की थी. विधायक इस मामले को प्रमुखता से लेते हुए शनिवार को औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने दलालों को दवा वितरित करते रंगे हाथों पकड़ लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक दलाल को देख किस तरह भड़क उठे थे.
उन्होंने दलालों पर कार्रवाई के लिए तत्काल जिलाधिकारी उज्जवल कुमार को इसकी जानकारी दी और पकड़े गए दलालों पर कठोर कार्रवाई करने का आदेश देने के लिए भी कहा. सरकारी अस्पतालों में इन दलालों को संरक्षण कौन देता है. यह एक बड़ा सवाल है. यह समस्या सिर्फ सिसवां के अस्पताल की ही नहीं, बल्कि जिला मुख्यालय के जिला संयुक्त अस्पताल का भी यही हाल है.
इसे भी पढ़ें- डॉ. कफील खान के मामा की गोली मारकर हत्या, प्रापर्टी और रुपये के विवाद का शक
जिम्मेदार ऐसे ही अपने औचक निरीक्षण में इन दलालों पर कार्रवाई करना शुरू कर देते हैं तो अस्पताल में आने वाले मरीजों को इससे काफी राहत मिलेगी, क्योंकि यह दलाल इन अस्पतालों में रह कर यहां आने वाले मरीजों को भड़काकर निजी अस्पतालों की ओर ले जाकर उनसे मोटी रकम वसूली जाती है.