महराजगंज: जिले में मारपीट के दौरान घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फुलमनहा टोला हरनामपुर निवासी सुरेंद्र जायसवाल और गुड्डू जयसवाल में किसी बात को लेकर मारपीट हो रही थी. इसी दौरान ग्राम सभा बेला निवासी हरिराम यादव डेयरी फार्म से दूध लेकर पहुंच गए. मारपीट के दौरान हरिराम समेत तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. हरिराम की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया.
लखनऊ में हरिराम की हुई मौत
गोरखपुर के चिकित्सकों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान हरिराम यादव ने दम तोड़ दिया. इसके बाद आक्रोशित परिजन शव को लेकर सीधे बृजमनगंज थाने पर पहुंच गये और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय कुमार दुबे ने बताया कि सुरेंद्र जायसवाल और गुड्डू जायसवाल से किसी बात को लेकर मारपीट हो रही थी. उसी दौरान डेयरी फार्म से दूध लेकर ग्राम सभा बेला निवासी हरिराम यादव पहुंच गए. इस दौरान मारपीट में तीनों घायल हो गए. इलाज के दौरान हरिराम यादव की मौत हो गई.