महारागंज: पहली बार ऐसा हुआ कि तीन दिवसीय महराजगंज महोत्सव के मंच पर हर दिन किसी स्टार ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लेता है. महोत्सव की आखिरी रात बॉलीवुड के पद्मश्री गायक कैलाश खेर ने अपनी धुन से महफिल सजाकर लोगों को दिल जीत लिया. उनके गीतों के सुनने के बाद हर कोई दीवाना हो गया.
झूमने पर मजबूर हुए दर्शक
महराजगंज के 34वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में महाराजगंज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के आखिरी दिन मंगलवार को बॉलीवुड पद्मश्री सूफी गायक कैलाश खेर ने अपने कैलाशा बैंड व गायन की धमाकेदार प्रस्तुति देकर हजारों युवक-युवतियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कैलाश खेर की गीतों को सुनने के लिए बरसात में भी पंडाल में दर्शक जमे रहे और गीतों का लुत्फ उठाते रहे.
कैलाश खेर के गीतों का कारवां
कैलाश खेर ने अपने सुरों से पंडाल में समा बांध दिया था. पद्मश्री सूफी गायक ने शुरुआत में मशहूर गीत 'जाना जोगी नाल दे' सुनाकर की. इसके बाद 'मोहे पिया के संग रंग दिन्ही' सुनाकर पहले जोश बढ़ाया दिया और फिर 'प्रीत की लत मोहे ऐसे लगी' पर सुर छेड़कर झूमने पर मजबूर कर दिया. 'तेरे नाम से जी लूं, तेरे नाम से मर जाऊं' गीत सुनाकर उन्होंने गीतों का कारवां आगे बढ़ाता गया. उनके सुर पर दर्शक भी झूमे लगे बाहुबली फिल्म के गीत जय जय कारा स्वामी देना साथ हमारा... 'जाना जोरी...', 'मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया...', "तौबा तौबा रे तेरी सूरत, माशाल्लाह में तेरी सूरत" 'कैसे बताएं यारा..', 'मिलके भी न मिले, तूमसे ना जाने क्यों... 'रं दीनी- दीनी पिया के रंग दीनी ओढ़नी...', 'तेरे बिन नहीं लगदा दिल, ढोलना...' एक से एक शानदार गीत प्रस्तुति की.
नेता और अधिकारी रहे मौजूद
महोत्सव में कलाकारों के जोश भरे अंदाज ने हजारों दर्शकों में जोश भर दिया. कार्यक्रम के समापन के बाद लोग बारिश में भीगते हुए कैलाश के गीतों को गुनगुनाते हुए घर लौटे. महोत्सव में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, डीएम अनुनय झा, एसपी डाक्टर कोस्तुभ, एडीएम पंकज कुमार वर्मा, सदर एसडीएम दिनेश मिश्रा, सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Maharajganj Mahotsav: महराजगंज महोत्सव में अनूप जलोटा की प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक
यह भी पढ़ें- Maharajganj Mahotsav : मंत्री पंकज चौधरी ने महाराजगंज महोत्सव का किया उद्धघाटन, आएंगे बड़े-बड़े कलाकार