महाराजगंज: जिले में कोरोना वायरस को देखते हुए स्वास्थ विभाग अपनी ओर से कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है. कोरोना वायरस से संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जिसके अंतर्गत राज्य मुख्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 0522 2230006, 2230009, 2616482, 1800-180-5145 है.
भारत सरकार की हेल्पलाइन नंबर 91711- 2397 8046 है. जिले का कंट्रोल रूम नंबर 751 852 6772 है जो 24 घंटे संचालित रहेंगे. इसके अलावा महराजगंज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर- 8005192 678 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
20 बेड का आईसोलेशन, 400 बेड का क्वाॅरटाइन वार्ड
जिला अस्पताल में 10 और प्राइवेट केएमसी में 10 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा 100 शैययायुक्त मैटर्निटी विंग अस्पताल सहित 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिले के 54 पंजीकृत प्राइवेट हॉस्पिटल में पांच-पांच बेड का क्वाॅरटाइन वार्ड संचालित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने की भी चेतावनी दी गई है.
कोरेनटाइन वार्ड में भर्ती लोगों की देखभाल व इलाज करने के लिए डॉक्टर स्टाफ नर्स और सफाई कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगेगी. तीनों समय डॉक्टर आकर उन व्यक्तियों का स्वास्थ की जांच करेंगे. इसके लिए अतिरिक्त रिसेप्शन काउंटर का संचालन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: यूपी में वर्क फ्रॉम होम लागू
बता दें कि चाइना, कोरिया, इटली, जापान, स्पेन, इरान, फ्रांस से आने वाले नागरिकों को जिला स्वास्थ प्रशासन 14 दिन तक अपनी निगरानी में रखेगा. कोरोना वायरस का लक्षण न मिलने के बाद 15 वें दिन डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने बेड शिफ्ट कर दिया है.