महराजगंज: जनपद में प्रेमिका के बुलाने पर घर गए प्रेमी की हत्या लड़की के पिता और भाई ने कर दी. वारदात पूरंदरपुर थाना क्षेत्र के राजपुर तेनुअहिया गांव की है. पुलिस ने प्रेमिका के पिता और भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के राजपुर तेनुअहिया गांव में बीती देर रात प्रेमिका के बुलाने पर उससे मिलने प्रेमी अच्छेलाल पहुंचा था. प्रेमिका से मिलने के बाद वह जैसे ही बाहर निकला प्रेमिका के पिता और भाई ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी.
प्रेमिका ने बीच बचाव कर प्रेमी को बचाने की कोशिश की लेकिन उसके पिता और भाई प्रेमी को तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहकीकात कर आरोपी पिता पुत्र के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.