ETV Bharat / state

महराजगंज: झाड़ियों में फंसे तेंदुए का रेंजरों ने किया सफल रेस्क्यू - तेंदुए का मेडिकल परीक्षण

यूपी के महराजगंज के निचलौल रेंज के जंगल में एक तेंदुआ झाड़ी में फंस गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को जाल और पिंजड़े के जरिए पकड़कर निकाला.

etv bharat
तेंदुए का रेंजरों ने किया सफल रेस्क्यू.
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 10:37 AM IST

महराजगंज: निचलौल रेंज के गंडक बीट जंगल में शनिवार को एक तेंदुआ झाड़ी में फंस गया. तेंदुए को झाड़ी में फंसा देखकर वनकर्मियों ने निचलौल रेंजर को सूचना दी. सूचना पाकर डीएफओ, एसडीओ और वनकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को जाल और पिंजड़े के जरिए पकड़कर निकाला और निचलौल रेंज ले गए. इस दौरान वनकर्मियों को कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

तेंदुए का रेंजरों ने किया सफल रेस्क्यू.

वनकर्मियों ने जाल में फंसाकर तेंदुए को किया कैद

कलनही खुर्द गांव के सामने जंगल में तेंदुए की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा. वहीं वनकर्मियों ने जाल से तेंदुए को पकड़कर बेंत से बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद ली. पिंजरे में कैद तेंदुए को पानी और खाने-पीने का सामान दिया गया.

तेंदुए को पिंजड़े में कैद कर निचलौल रेंज ऑफिस लाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया. बताया जा रहा है कि तेंदुए का पैर किसी तार के सहारे झाड़ियों में फंस गया था, जिसकी वजह से वह दहाड़ रहा था. वहीं रेंजर का कहना है कि स्वस्थ होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

महराजगंज: निचलौल रेंज के गंडक बीट जंगल में शनिवार को एक तेंदुआ झाड़ी में फंस गया. तेंदुए को झाड़ी में फंसा देखकर वनकर्मियों ने निचलौल रेंजर को सूचना दी. सूचना पाकर डीएफओ, एसडीओ और वनकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को जाल और पिंजड़े के जरिए पकड़कर निकाला और निचलौल रेंज ले गए. इस दौरान वनकर्मियों को कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

तेंदुए का रेंजरों ने किया सफल रेस्क्यू.

वनकर्मियों ने जाल में फंसाकर तेंदुए को किया कैद

कलनही खुर्द गांव के सामने जंगल में तेंदुए की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा. वहीं वनकर्मियों ने जाल से तेंदुए को पकड़कर बेंत से बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद ली. पिंजरे में कैद तेंदुए को पानी और खाने-पीने का सामान दिया गया.

तेंदुए को पिंजड़े में कैद कर निचलौल रेंज ऑफिस लाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया. बताया जा रहा है कि तेंदुए का पैर किसी तार के सहारे झाड़ियों में फंस गया था, जिसकी वजह से वह दहाड़ रहा था. वहीं रेंजर का कहना है कि स्वस्थ होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Intro:NAME- JIYAUDDIN JIYA

LOCATION- MAHARAJGANJ

FEED FILE NAME- TENDU RESCUE



DATE- 09/02/2020

एंकर- महराजगंज जनपद के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेन्ज के कलनही गांव में आज एक तेंदुआ घुस गया । काफी देर तक झाड़ियो में तेंदुए के गुर्राने की आवाज सुनकर गाव वालो ने वन विभाग को सूचना दिया। मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगो की मदद से तेंदुए को पहले जाल में फंसाया उसके बाद पिंजरे में कैद किया।

Body:

वी/ओ-जंगल का राजा कहे जाने वाला शेर की ही एक प्रजाति तेंदुआ को पिंजरे में कैद करने का यह नजारा महराजगंज जनपद के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेंज का है। यहाँ के कलनही गाव में ग्रामीणों ने तेंदुए को देखकर शोर मचाया। और वन विभाग को सूचना दिया।



Conclusion:वी/ओ-ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने तेंदुए को घण्टो मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पहले उसे जाल में फंसाया उसके बाद उस जाल के सहारे पिंजरे में कैद किया गया।

बाईट-जगन्नाथ प्रसाद-रेंजर निचलौल

वी/ओ-पिंजरे में कैद तेंदुए को पानी और खाने पीने के समान दिया गया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ भूखा और प्यासा था। तेंदुए को निचलौल रेंज आफिस लाया गया है जहाँ उसका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तेंदुए का पैर किसी तार के सहारे झाड़ियो में फंस गया था जिसकी वजह से वह दहाड़ रहा था। स्वस्थ्य होने के बाद उसे घने जंगलों में छोड़ दिया जाएगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.