महराजगंजः भारत-नेपाल सीमा के पास भारतीय गांव देवघटी में टूटे महाव तटबंध में काम कर रहा एक मजदूर डूब गया. जलस्तर में वृद्धि और तेज बहाव के कारण मजदूर का कुछ तक पता नहीं चल सका. फिलहाल मजदूर की तलाश के लिए करीब 6 गोताखोर लगे हुए हैं. मौके नायब तहसीलदार ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया. एसडीएम मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मजदूर की तलाश की जा रही है.
दरअसल, मंगलवार की सुबह महाव तटबंध देवघट्टी के सामने 10 मीटर टूटने से लगभग सौ एकड़ खेत जलमग्न हो गया. नेपाल की पहाड़ियों में हो रही बारिश के कारण महाव नाले में बहाव तेजी से बढ़ गया, जिसके चलते तटबंध टूट गया. निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी नौतनवा मुकेश कुमार सिंह ने बाढ़ का जायजा लेने के बाद सिचाई खंड 2 को कटानस्थल का तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया था. जलस्तर में हुई कमी के बाद देर शाम सिंचाई विभाग ने जेसीबी मशीन और ग्रामीणों के सहयोग से कटानस्थल भरने का कार्य शुरू कर दिया था.
देर रात तक करीब 24 मजदूर के सहयोग से कटानस्थल भरने का कार्य पचास प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया था. इसके बाद बुधवार की सुबह भी कार्य हो रहा था, तभी पानी मे उतरकर काम कर रहे एक मजदूर रामजनम उर्फ डेबा (50) का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे डूब गया. जलस्तर में वृद्धि तथा तेज बहाव के कारण उसका कोई अता-पता नहीं चला. गौरतलब है कि मजदूर की तलाश के लिए करीब 6 गोताखोर लगे हुए हैं, हालांकि अभी तक मजदूर का कुछ पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर अधिवक्ता हत्याकांड: सड़क पर उतरे वकील, आरोपी हिस्ट्रीशीटर पर 25 हजार का इनाम घोषित