महराजगंज: जिले के नौतनवा कस्बे में हरितालिका तीज व्रत से एक दिन पहले ही गोरखा समाज की महिलाएं इकट्ठा होकर इसे मना रही हैं. व्रती महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए एक जगह इकठ्ठा होकर भगवान शिव और माँ पार्वती की उपासना करने के बाद नाचगान कर बड़े हर्षोउल्लास के साथ इस पर्व को मना रही हैं.
गोरखा समाज की महिलाएं मना रही हरितालिका तीज
- हरितालिका तीज व्रत श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हस्त नक्षत्र के दिन होता है.
- इस दिन अविवाहित युवतियां और सौभाग्यवती स्त्रियाँ गौरी-शंकर की पूजा करती हैं.
- गोरखा समाज की सुहागिन महिलाएं जहां सुखी दांपत्य जीवन और पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं.
- अविवाहित युवतियां मनवांछित पति की प्राप्ति के लिए व्रत रखकर विधि विधान से पूजा अर्चना करती हैं.
- इस दिन सैकड़ों की संख्या में गोरखा समाज की महिलाएं इकट्ठा होकर सामूहिक नृत्य करती है.
- महिलाओं का कहना है कि आज के दिन वो भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने के बाद अपने पति की लंबी आयु के लिए एक जगह इकट्ठा होकर शाम तक नृत्य करती हैं.