महाराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने पुलिस की कार्रवाई से आहत होकर अपने बाएं हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सूचना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से युवती को सिसवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में युवती की हालत स्थिर है.
दरअसल, बीते 18 अगस्त को युवती की मां ने बगल के चार भाइयों के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी थी, लेकिन मामले में पुलिस ने शांतिभंग का मुकदमा दर्ज किया था. इसी बीच दोबारा आरोपियों ने बीते 29 सितंबर को पीड़ित पक्ष से मारपीट की, जिससे आहत होकर गुरुवार देर शाम पीड़ित युवती ने अपने बाएं हाथ की नस काट कर जान देने की कोशिश की.
महराजगंज के एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व में मारपीट हुई थी. दोबारा 29 सितंबर को जमीनी विवाद में मारपीट फिर हो गई. इसी बीच पीड़ित पक्ष की एक युवती ने अपने हाथ की नस काट कर जान देने की कोशिश की. हालांकि उसकी हालत अब ठीक है. पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक से कराई जा रही है. किसी स्तर पर दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.