महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी रेंज स्थित उसरहवा नर्सरी में पेड़ों की कटान की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें वन दरोगा एवं डिप्टी रेंजर घायल हो गए. वहीं टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो इलाके का हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मकोल है. उसके के खिलाफ पहले से वन विभाग में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर वन विभाग की पुलिस जांच और कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी की पकड़ी रेंज में अवैध रूप से पेड़ों को काटा जा रहा है. वन विभाग की टीम जब गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. जिसमें वन विभाग के दो अधिकारी घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया.
कई हिरनों का भी किया है शिकार
रेंजर अनुराग आनंद ने बताया की आरोपी मकोल ने कई हिरनों का भी शिकार किया है. उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और यह हिस्ट्रीशीटर भी है. एसडीओ अनुराग तिवारी ने बताया कि मकोल के खिलाफ लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. हमले में एक वन दोरगा तरंग तिवारी व डिप्टी रेंजर कासिम अली को चोट आई है. हिस्ट्रीशीटर को मकोल को पकड़ लिया गया है. उसके घर से शिकार करने के औजार बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें : महराजगंज में एसओजी, स्वाट और ड्रग विभाग की संयुक्त छापेमारी, 1500 नशीले इंजेक्शन बरामद