महराजगंज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रक्षा स्वीट्स में शुक्रवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बीजेपी के युवा मोर्चा के जिलामंत्री शिवभूषण चौबे उर्फ चंचल पर दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग में भाजपा के युवा नेता बाल-बाल बच गए. वहीं अज्ञात बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
- सदर कोतवाली क्षेत्र के टेड़वा कुटी स्थित स्वीट हॉउस की घटना.
- भाजपा युवा नेता के जिलामंत्री पर फायर.
- बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग.
- घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार.
- घटना के बाद भाजपा सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल कोतवाली पहुंचे.
- पुलिस ने कार्रवाई की बात कही.
भाजयुमो नेता पर फायरिंग की घटना की बात सामने आई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.
-रोहित सिंह सजवान, एसपी महराजंगज