महराजगंज: उत्तर प्रदेश में हुए परफॉर्मेंस ग्रांट घोटाले की जांच महराजगंज तक पहुंच गई है. साल 2016 में केंद्र सरकार द्वारा 14वें वित्त के तहत दिए जाने वाले परफॉर्मेंस ग्रांट में गलत गांव चयन को लेकर जिले के 130 गांव कार्रवाई की जद में आ चुके हैं. इन सभी गांव में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समेत जिला पंचायत राज अधिकारी और अपर जिला पंचायत राज अधिकारी के विरुद्ध कोतवाली थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
डीपीआरओ समेत करीब 150 सचिवों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- दरअसल 2016-17 में महराजगंज जनपद में परफारमेंस ग्रांट में जमकर लूट हुई थी.
- 14वें वित्त के तहत परफॉर्मेंस ग्रांट की में चयन के लिए गांव की सूची मांगी गई थी.
- जिले के 8 ब्लॉकों के लगभग 130 गांव इसमें गलत तरीके से चयन कर लिए गए थे.
- परफॉर्मेंस ग्रांट कि पूरे प्रदेश में जांच कराई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.
- इसी के तहत जिले में तत्कालीन डीपीआरओ समेत 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- राजीव के बयान से सहमत हूं, लेकिन रिव्यू पिटिशन न दाखिल करें: इकबाल अंसारी
विजलेंस इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव की तहरीर पर जिले के कोतवाली थाने में डीपीआरओ समेत करीब 150 ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-आशुतोष शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक