महराजगंजः बृजमनगंज थाना क्षेत्र के करमहां गांव में सोमवार को एक शिक्षक ने सूदखोरों से परेशान(troubled by moneylenders) होकर जहर खाकर जान दे दी. पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट(Suicide note) बरामद किया है, जिसमें सूदखोरों के नाम लिखे हैं. लिखा है कि ये लोग लगातार परेशान कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है
मृतक शिक्षक शिवकुमार की बेटी का आरोप है कि उन्हें सूदखोर परेशान करते और धमकाते थे. इसके चलते उसके पापा ने यह कदम उठा लिया. मृतक अपने परिवार के लिए अकेला ही कमाने वाला था. इस मामले में मृतक शिवकुमार के परिजनों ने आरोपी सूदखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने एवं गिरफ्तारी की मांग की है.
पढ़ेंः टैंपो चालक बनकर लूट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
शिक्षक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मैंने तेज प्रताप सिंह से ब्याज पर 2 लाख रुपये लिए थे, जिसका कुल ब्याज सहित 7,60,000 हजार रुपये दे चुके हैं. अभी वह और पैसा मांग रहे हैं. इतना ही नहीं चेक बाउंस कराकर नोटिस दिलवाए हैं. हर जगह कहते हैं कि वह बेईमान हैं मेरा पैसा देना नहीं चाह रहे है और कहते हैं कि तुमको फंसाकर मार डालेंगे नहीं तो मेरा पैसा दे दो. उन्होंने यह भी लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार तेज प्रताप सिंह और रानू सिंह हैं.
पढ़ेंः 12 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार