महराजगंज: वर्षों से अपनी बेटी के हाथ पीले करने के सपने को देखने वाले पिता की बेटी को घर से विदा करने से पहले ही इस दुनिया से विदाई हो गई. यह मामला महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के मुडिला गांव का है, जहां बेटी की शादी की रस्म के दौरान ही घर के बाहर बिजली के तार की चपेट में आकर करंट लगने से पिता की मौत हो गई. इस घटना से पूरे परिवार व गांव में मातम छा गया. वहीं परिजनों और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मंडप में चल रही थी बेटी की शादी, बाहर पड़ा था पिता का शव
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात मुडिला गांव निवासी 45 वर्षीय दिनेश चौहान की बड़ी बेटी सभ्या चौहान की शादी थी. बारात सिद्धार्थनगर जिले के ग्राम नटवाताल के धरमपुर से आई थी. बारातियों के स्वागत सत्कार एवं खाने-पीने के कार्यक्रम के बाद घर के आंगन में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. लगभग रात करीब 2 बजे लड़की के पिता घर के बाहर किसी काम से निकले. काफी देर बीत जाने के बाद जब वह दिखाई नहीं दिए तो परिजनों ने आवाज लगाकर ढूंढ़ना शुरू कर दिया.
ढूंढ़ने के दौरान लोगों ने देखा कि घर के समीप वह बिजली के तारों से करंट लगने से अचेत अवस्था में गिरे पड़े हैं. आनन-फानन में उन्हें नौतनवा स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़
अपने पिता की मौत की सूचना पाकर शादी के मंडप में बैठी सभ्या सहित पूरे परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं पिता की मौत के बाद लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाकर किसी तरह बेटी की विदाई कराई.
इसे भी पढ़ें: दूल्हे के घर पहुंची प्रेमिका की पिटाई का वीडियो वायरल
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दिनेश ईंट भट्टे पर दिहाड़ी मजदूर का काम करता था. उसने पाई-पाई जोड़कर अपनी बेटी की शादी की तैयारी की थी, लेकिन बेटी को विदा करने से पहले ही खुद इस दुनिया से विदा हो लिए. दिनेश की दो बेटी व दो बेटे थे, जिसमें सभ्या सबसे बड़ी थी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.